भारत में आर्थिक नियोजन

भारत में आर्थिक नियोजन

  • भारत में आर्थिक नियोजन पूर्व सोवियत संघ से प्रेरित होकर अपनाया गया है.
  • 15 मार्च 1950 को योजना आयोग की स्थापना की गयी.
  • भारत में आर्थिक नियोजन सम्बन्धी पहला विचार एम. विश्वेश्वरैया ने अपनी पुस्तक ‘Planned Economy for India‘ के माध्यम से 1934 में प्रस्तुत किया.
  • बॉम्बे प्लान 1944 में आर्देशिर दलाल की अध्यक्षता वाला आठ उद्योगपतियों के समूह द्वारा सुझाया गया था.
  • 1944 में ही श्रीमन् नारायण द्वारा गांधीवादी योजना प्रस्तुत की गयी.

  • एम. एन. रॉय ने 1945 में जनता योजना (People’s Plan) प्रस्तुत किया.
  • सर्वोदय योजना जयप्रकाश नारायण द्वारा 1950 में प्रस्तुत की गयी.
  • पावर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया पुस्तक दादाभाई नौरोजी ने लिखा.
  • इस पुस्तक के माध्यम से भारत से धन के इंग्लैंड पलायन तथा राष्ट्रीय आय के आकलन सम्बन्धी विचार रखे गए.
  • आर्थिक नियोजन समाजवादी अर्थव्यवस्था तथा लोक कल्याणकारी राज्य का एक आवश्यक लक्षण माना गया है.
  • नियोजन समवर्ती सूची का विषय है.
  • योजना आयोग का संविधान में कोई उल्लेख नहीं है. इसलिए यह एक गैर संवैधानिक निकाय था जिसका गठन मत्रिमंडल के संकल्प से हुआ था.
  • योजना आयोग का कार्य देश के संसाधनों का अनुमान लगाकर विकास के लिए कार्य योजना सुझाना था. इस प्रकार योजना आयोग एक परामर्शदात्री संस्था थी.
  • योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु थे.
  • पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम स्वीकृति राष्ट्रिय विकास परिषद् देती थी.
  • राष्ट्रीय विकास परिषद् (NDC) का गठन 6 अगस्त 1952 को हुआ.
  • प्रधानमंत्री इसका पदेन अध्यक्ष होता था तथा समस्त केन्द्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य होते थे.
  • योजना आयोग का सचिव राष्ट्रीय विकास परिषद् का भी सचिव होता था.

नीति आयोग (National Institution for Transforming India)

  • नीति आयोग (राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान) 1 जनवरी 2015 को भारत सरकार द्वारा गठित एक नया संस्‍थान है.
  • इसे योजना आयोग के स्‍थान पर बनाया गया है.
  • यह संस्‍थान सरकार के थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है. प्रधानमंत्री इसका पदेन अध्यक्ष होता है.
  • नीति आयोग, केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों को आर्थिक विकास एवम् नीतियों के संबंध में परामर्श देता है.
  • इसमें आर्थिक मोर्चे पर राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय आयात, देश के भीतर, साथ ही साथ अन्‍य देशों की बेहतरीन पद्धतियों का प्रसार नए नीतिगत विचारों का समावेश और विशिष्‍ट विषयों पर आधारित समर्थन से संबंधित मामले शामिल होंगे.
  • योजना आयोग और नीति आयोग में मूलभूत अंतर है कि पूर्ववर्ती योजना आयोग अत्यधिक केंद्रीकृत था जबकि नीति आयोग राज्य सरकारों के सहयोग से क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं का निर्माण एवम् क्रियान्वयन करता है.

पंचवर्षीय योजनायें

क्रमांकपंचवर्षीय योजनाअवधिदिशा निर्देशकप्राथमिकतालक्ष्यलक्ष्य की प्राप्तिविशेष टीप
1प्रथम पंचवर्षीय योजना1 अप्रेल 1951 से 31 मार्च 1956हेराल्ड डोमर मॉडलकृषि, सिचांई, उद्योग2.1%3.6%सामुदायिक विकास कार्यक्रम 2 अक्टूबर 1952 से प्रारंभ
2द्वितीय पंचवर्षीय योजना1956-1961पी. सी. महालनोबिस मॉडलउद्योग4.5%4.2%भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला में स्टील प्लांट.
3तृतीय पंचवर्षीय योजना1961-1966जॉन सेंडी और एस. चक्रवर्ती मॉडलआत्मनिर्भरता एवम् कृषि5.6%2.84%1962 में चीन से तथा 1965 में पाकिस्तान से युद्ध और 1965-66 का अकाल
4योजना अवकाशतीन वार्षिक योजनायें
1966-67
1967-68
1968-69
एम. एस. स्वामीनाथनखाद्यान्न उत्पादनभारत में हरित क्रांति का शुरुआत
5चतुर्थ पंचवर्षीय योजना1969-1974अशोक रूद्र और एस माने मॉडल
गाडगिल रणनीति
स्थिर विकास एवम् आत्मनिर्भरता5.7%3.3%1971 का भारत-पाक युद्ध
6पांचवीं पंचवर्षीय योजना1974-1979डी. पी. धरगरीबी उन्मूलन और रोजगार सृजन4.4%4.7%1978 में जनता पार्टी सरकार द्वारा समाप्त
7अनवरत योजना (Rolling Plan/जनता प्लान)1978-1980रेगनर्स
8छठवीं पंचवर्षीय योजना1980-1985गाडगिल मॉडलऊर्जा और कृषि, गरीबी निवारण5.2%5.66%
9सातवीं पंचवर्षीय योजना1985-1990गाडगिल मॉडलऊर्जा, पर्यावरण5%6%
10वार्षिक योजना1990-1992योजना विहीनआर्थिक उदारीकरण की शुरुआत
11आठवीं पंचवर्षीय योजना1992-1997जॉन डब्लू मिलरमानव संसाधन5.6%6.7%निर्यात पर विशेष बल
12नवमीं पंचवर्षीय योजना1997-2002प्रणब मुखर्जी फार्मूलान्यायपूर्ण वितरण एवम् समानता के साथ विकास6.5%5.4%
13दसवीं पंचवर्षीय योजना2002-2007प्रणब मुखर्जी फार्मूलारोजगार, ऊर्जा, सामाजिक अधोसंरचना एवम् सतत विकास8%7.8%
14ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना2007-2012प्रणब मुखर्जी फार्मूलातीव्र एवम् समावेशी विकास8.1%7.9%
15बारहवीं पंचवर्षीय योजना2012-2017प्रणब मुखर्जी फार्मूलातेज, टिकाऊ और ज्यादा समावेशी विकास8%

दोस्तों के साथ शेयर करें

1 thought on “भारत में आर्थिक नियोजन”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *