इंटेलिजेंस ब्यूरो ACIO-II भर्ती 2017
इंटेलिजेंस ब्यूरो या ख़ुफ़िया विभाग भारत की आतंरिक ख़ुफ़िया एजेंसी है. यह दुनिया की सबसे पुरानी ख़ुफ़िया एजेंसी है, इसका गठन सन् 1885 में हुआ था. IB (आई बी) समय-समय पर ACIO ग्रेड 2 की भर्तियाँ करती रहती है परन्तु यह 2 सालों के अंतराल में होता है. इस वर्ष सन् 2017 में कुल 1300 रिक्त पद हैं.
पदों का विवरण:
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 2 सितम्बर 2017.
पद का नाम: ACIO-II (Assistant Central Intelligence Officer Grade-II/कनिष्ठ खुफिया अधिकारी ग्रेड-II) (पुलिस में इंस्पेक्टर के समकक्ष)
पद का प्रकार: गैर-राजपत्रित अधिकारी (समूह ‘ग’)
पदों की संख्या: 1300
- अनारक्षित: 930 (भूतपूर्व सैनिक: 95)
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 184 (भूतपूर्व सैनिक: 19)
- एससी: 109 (भूतपूर्व सैनिक: 11)
- एसटी: 56 (भूतपूर्व सैनिक: 5)
पे स्केल: ₹ 9300-34800 + ग्रेड पे ₹ 4200
शैक्षणिक योग्यता:
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री
- वांछित: कंप्यूटर की जानकारी.
आयु सीमा: 18-27 वर्ष
आयु सीमा में छुट:
- एससी/एसटी: 5 वर्ष
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 3 वर्ष
- डिपार्टमेंटल अभ्यर्थी: 40 वर्ष की आयु तक
- तलाकशुदा/विधवा महिला: 35 (अनारक्षित)/40 वर्ष की आयु तक (एससी/एसटी)
- भूतपूर्व सैनिक/जम्मू कश्मीर निवासी/2002 गुजरात दंगा पीड़ित: जैसा की सरकार द्वारा निश्चित किया गया है.
नोट :
- दिव्यांगजन इस पद के अहर्ता नहीं रखते, इसलिए वे फॉर्म ना भरें .
- पोस्टिंग देश में कहीं भी हो सकती है.
परीक्षा योजना:
प्रारंभिक परीक्षा (टियर 1): ऑफलाइन परीक्षा (पूर्णांक: 100)
- बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगें (Objective type MCQs)
- प्रश्नपत्र 4 खंडों में विभाजित होगा, प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होंगें.
- जनरल अवेयरनेस (सामान्य ज्ञान)
- गणितीय योग्यता (Quantitative aptitude)
- मानसिक योग्यता (लॉजिकल एबिलिटी)
- इंग्लिश भाषा
- नेगेटिव मार्किंग होगी (सही: +1/गलत: -0.25)
यह परीक्षा बहुत हद तक एसएससी CGL से मिलता जुलता है, यदि आपने पहले से ही CGL की तयारी की है तो आपको अवश्य इसका लाभ मिलेगा.
टियर 2: वर्णनात्मक प्रकार (पूर्णांक: 50)
- किसी भी दिये गए विषय पर निबंध (30 नंबर)
- इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन और संक्षेपण (20 नंबर)
इंटरव्यूह: (पूर्णांक:100)
महत्वपूर्ण दिनों की सूचि:
- फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 2 सितम्बर 2017
- टियर 1 परीक्षा: 15 अक्टूबर 2017
- टियर 2 परीक्षा: 7 जनवरी 2017.
फॉर्म भरने की विधि:
- गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर vacancies वाले पृष्ठ पर जाएँ http://mha.nic.in/vacancies
- संदर्भित लिंक पर क्लिक करें.
- आगे के अनुदेशों का पालन करें.
यह एक रोमांचक और चुनौतियों से भरा पद है. आपकी सफलता की हम मंगलकामना करते हैं.
ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ से डाउनलोड करें.