करेन्ट अफेयर्स

करेन्ट अफेयर्स 2016 (अक्टूबर – नवम्बर):

  • मान बुकर पुरस्कार 2016 : साहित्य के क्षेत्र का प्रतिष्ठित मान बुकर सम्मान अमेरिकी उपन्यासकार पॉल बीटी को उनके उपन्यास ‘द सेल आउट‘ के लिए दिया गया.
  • जुंको ताबेई का निधन 20 अक्टूबर 2016 को टोक्यो में हो गया. वह एवेरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की प्रथम महिला थी.
  • विमुद्रीकरण 8 नवम्बर 2016 मध्य रात्रि से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से हटा दिया गया. इनके स्थान पर 2000 रूपये के और 500 रूपये के नए नोट जारी किये. कालाधन, जाली नोट तथा आतंकवाद से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया.
  • 2000 रूपये के नए नोट 10 नवम्बर से जारी किये गए जबकि 500 रुपये के नए नोट 13 नवम्बर से जारी किये गए.
  • भारत का कुल विदेशी ऋण मार्च 2016 की स्थिति में 485.6 अरब डॉलर थी जिसमे दीर्घ कालिक ऋण 402.2 अरब डॉलर (82.8%) है.
  • विश्व में अमेरिका सबसे अधिक कर्ज लेने वाला देश है. ब्रिटेन और फ्रांस दुसरे और तीसरे नंबर पर हैं.
  • इरोम शर्मिला मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) के विरोध में लगभग 16 वर्षों से जारी अनशन को समाप्त कर नए राजनीतिक दल का गठन किया जिसका नाम ‘पीपुल्स रिसर्जेन्स जस्टिस एलाइंस (PRJA, प्रजा)’ है.
  • नरेन्द्र बत्रा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष चुने गए.
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 1 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन BPL परिवारों को जारी किया जा चुका है. योजना की शुरुआत मई 2016 में की गई थी.
  • तीसरे विश्व कबड्डी चैंपियनशिप ईरान को हराकर भारत ने जीता (22 अक्टूबर).
  • सिक्किम के बाद हिमाचल प्रदेश को खुले में सौच मुक्त (ODF) दूसरा राज्य घोषित किया गया (28 अक्टूबर).
  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 8 नवम्बर 2016 को कराया गया था जिसमे रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन को हराया. डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण लिया. अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन थे.
  • ब्रिक्स का 8वाँ शिखर सम्मलेन गोवा में 15-16 अक्टूबर को संपन्न हुआ. ब्राज़ील, रूस, इंडिया, चाइना तथा साउथ अफ्रीका ब्रिक्स के सदस्य देश है. 2017 का शिखर सम्मलेन चीन के शियामेन में प्रस्तावित है.
  • दक्षेस (SAARC) का 19वाँ शिखर सम्मलेन जो 9 से 10 नवम्बर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होना था, स्थगित कर दिया गया. भारतीय सेना के उरी ठिकाने पर पाक समर्थित आतंकवादियों के हमले के बाद भारत ने सम्मेलन का बहिष्कार किया. जिसके बाद अफगानिस्तान, भूटान व बांग्लादेश ने भी बहिष्कार किया.
  • आबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल-नाह्यान 2017 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
  • म्यानमार की शीर्ष नेता तथा स्टेट काउंसलर डॉ आंग सान सू की ने 17 से 19 अक्टूबर को भारत की राजकीय यात्रा की.
  • न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री जॉन की ने 25 से 27 अक्टूबर को भारत की यात्रा में आए.
  • ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने 6 से 8 नवम्बर को भारत की यात्रा की.
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 से 12 नवम्बर 3 दिन जापान यात्रा पर रहे.
  • 13 अक्टूबर को मालदीव ने राष्ट्रमंडल की सदस्यता छोड़ दी.
  • 2015 का क्लाइमेट पेरिस अग्रीमेंट आवश्यक 55 देशों के अनुमोदन के बाद 4 नवम्बर से लागू हो गया.
  • पुरुषों के अंडर 17 फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2017 भारत में होना प्रस्तावित है.

 

 

 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *